Home

Thursday, September 1, 2011

Janmashtami Pictures of Bhakts

सभी भगवत प्रेमियों को हमारी तरफ से जय श्री राधे

राधा रानी तुम्हारे चरणों में.........., मै तुम्हे रिझाने आया हू...!!
वाणी में तनिक मिठास नहीं...... मै ह्रदय सुनाने आया हू......!!!
प्यारे का चरणामृत लेने..... कोई पात्र मेरे आज पास नहीं......!!!
नैनो के दोनों प्यालों से.........., मै भीख मांगने आया हू.........!!
तुमसे लेकर क्या भेंट करू........., किशोरी तुम्हारे चरणों में.....!!
मै भिक्षुक हू तुम ठकुरानी....., सम्बन्ध बनाने आया हू........!!!


जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हर प्रभु भक्त अपने बाँके बिहारी जी को तथा उनके मंदिर को बड़े ही भाव से सजाता है और यह कमाना करता है की उसकी भक्ति से प्रभु प्रसन्न होकर उसे आशीर्वाद दे. नंदलाला का स्वागत हर घर में बड़े ही धूम-धाम से होता है. प्रभु जानते है की उनका हर भक्त श्रीधाम वृन्दावन नहीं आ सकता  इसलिए वो यथा स्थान उनकी प्रार्थना करता है और यदि हमारे कार्यो के साथ परम पूज्य गुरुदेव के भजन सुनने को मिल जाये तो आनंद दुगुना हो जाता है. हमें भी कुछ भक्तो द्वारा ली गयी उनके मंदिर की तस्वीरें मिली है जिन्हें मै यहाँ उन भक्तो के शुभ नाम के साथ डाल रहा हू

आप सबको परम पूज्य गुरुदेव की तरफ से ढेर सारा आशीर्वाद और हमारी ओर से भी सस्नेह धन्यवाद.

(Photo by our beloved member Prince)


(Photo by our beloved member Prince)

(Photo by a very special bhakt Purnima Bharadwaj)

(This photo is of a Bankey Bihari ji Temple in the locality of Yogesh ji)

(Photo is contributed by a very near and dear lover of thakur ji, Neha Gupta)


radhe -- radhe --- radhe---radhe -- radhe --- radhe--radhe -- radhe --- radhe----radhe

4 comments:

  1. beautiful pics by bhakts..lovely..!!

    ReplyDelete
  2. Shri Banke Bihari Lal Ki Jai Ho, Shri Radha Saneh Bihari Ji Maharaj Ki Jai Ho
    **********************************
    Dagar Me Apne Jeevan Ki, Yahi Se Modna Chahun,Me To Sirf Banke Bihari Se Hi Nata Jodna Chahu,Ye Sach Hai Ki Ek Najar Hi, Dekh Lena Inko Kafi Hai,Magar Jab Dil Nahi Bharta, Dubara Dekh Leta Hun.
    **********************************
    Radhe Radhey

    ReplyDelete
  3. thanks shagun di
    and yogesh ji apne to kamal kar diya
    bhut achi lines hai

    ReplyDelete