परम पूज्य श्रद्धेय आ० गो० श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज
हम सबको इस बात का ज्ञान है कि हमारे पूज्य गुरुदेव की आवाज़ और उनकी कथा न केवल भारत में अपितु सात समंदर पार विदेशों में भी भक्तो का मार्गदर्शन करती है और उनको परम शांति का अनुभव कराती है. उनके कठिन परिश्रम के द्वारा और प्रभु श्री बांके बिहारी जी की कृपा से हमारे गुरूजी कि बुलंदिय केवल भारत की भूगौलिक सीमा में कैद नहीं हैं. वे विदेशों में भी उतने ही प्रिय और पूजनीय हैं जितने कि वो अपने देश में हैं. ये केवल एक तथ्य नहीं है, मै यह बात पूरे प्रमाण के साथ कहता हूँ. राधे जू की कृपा से हमारे इस ब्लॉग को एक सप्ताह में लगभग 5000 बार देखा जाता है और इनमे से 16 प्रतिशत विदेश के भक्त हमारे विचारों को पढते हैं. हमारे ब्लॉग के आंकड़े यह दिखाते हैं कि भारत के आलावा यह ब्लॉग अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, कनाडा, संयुक्त अरब राष्ट्र, नेपाल और जेर्मनी में हर सप्ताह पढ़ा जाता है जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि इन सभी देशो में गुरूजी के चाहने वाले निवास करते हैं. इसलिए हर वर्ष पूज्य गुरुदेव कुछ समय के लिए विदेश यात्रा पर जाते हैं और वहां के भक्तों को हमारे वृन्दावन की एक झलक दिखाते हैं. मुझे यह जानकार कोई आश्चर्य नहीं होता की पूज्य गुरुदेव और उनके शिष्य मिलकर अमेरिका में भी ठाकुर जी को राधा राणी के साथ प्रकट कर देते हैं. इस वर्ष पूज्य गुरुदेव 05 अगस्त से 30 सितम्बर तक अमेरिका में कथामृत का वितरण करेंगे. वहां पर आयिजित उनकी सभी कथाओं का विवरण नीचे दिया जा रहा है:
- 05 August to 12 August : Riverside, USA
- 17 August to 23 August : Toronto, Canada
- 25 August to 31 August : Los Angeles, USA
- 02 September to 08 September : Edmenton, USA
- 10 September to 16 September : Washington, USA
- 17 September to 23 September : Houston, USA
- 24 September to 30 September : New Jersey, USA
विशेष कार्यक्रम
इस वर्ष जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री भगवत मिशन ट्रस्ट के तत्वाधान में अष्टोत्तरशत (१०८) श्रीमद भागवत कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है.
कथा व्यास : श्रद्धेय आ० श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज
कथा स्थल : ठा० श्री राधा स्नेह बिहारी मंदिर/आश्रम
दिनांक : ०७ अगस्त से १३ अगस्त
समय : सायें ०३:०० बजे से ०७:०० बजे तक
इस कथा के चतुर्थ दिवस की कथा जन्माष्टमी के पवित्र पर्व पर सुनाई जायेगी और मध्यरात्रि को ही बालकृष्ण का जन्म पूज्य गुरुदेव अपनी मंगलमयी वाणी से करेंगे. साथ ही इस कथा का सीधा प्रसारण केवल अध्यात्म चैनल पर दिखाया जायेगा. सभी भक्तगण इस कथा को सुनकर अत्यंत दुर्लभ सौभाग्य का लाभ प्राप्त करें और ठाकुर जी के चरित्रों के श्रवण से अपने जीवन को कृतार्थ करें.