दिल्ली में निवास करने वाले पूज्य गुरुदेव के भक्तो के लिए एक बहुत बड़ी खुशी कि बात हम यहाँ बताने जा रहे हैं. गुरूजी कि कृपा अपने दिल्ली के भक्तों पर बरसने वाली है क्यूंकि अगले कुछ दिनों में यहाँ एक के बाद एक तीन कथाओं का आयोजन किया जा रहा है. नीचे पूज्य गुरुवार के आगामी कार्यक्रमों कि सूचि दी जा रही है:
परम श्रधेय आ० गो० श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज
1.) 17 दिसम्बर 2011 से 23 दिसम्बर 2011 : भोपाल, मध्य प्रदेश
2.) 25 दिसम्बर 2011 से 31 दिसम्बर 2011 : कोल्कता
3.) 02 जनवरी 2012 से 08 जनवरी 2012 : रामलीला मैदान, पी.यु. ब्लाक, पीतमपुरा, दिल्ली
(इस कथा का सीधा प्रसारण केवल अध्यात्म चैनल पर)
4.) 10 जनवरी 2012 से 16 जनवरी 2012 : भवानी निकेतन स्कूल ग्राउंड, जयपुर
5.) 26 जनवरी 2012 से 01 फरवरी 2012 : आदर्श नगर, दिल्ली
परम श्रधेय आ० गो० श्री गौरव कृष्ण शास्त्री जी महाराज
1.) 17 दिसम्बर 2011 से 23 दिसम्बर 2011 : कोल्कता
2.) 25 दिसम्बर 2011 से 31 दिसम्बर 2011 : कमला नगर, दिल्ली
(इस कथा का प्रसारण केवल अध्यात्म चैनल पर)
दिनाक- 26 से 1 जनवरी तक
समय- 3 से गुरु इच्छा तक
दिनाक- 26 से 1 जनवरी तक
समय- 3 से गुरु इच्छा तक
3.) 10 जनवरी 2012 से 16 जनवरी 2012 : पडरौना, उत्तर प्रदेश
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ राधे राधे राधे राधे राधे ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कमला नगर में कथा की जानकारी
कथा व्यास : परम पूज्य श्रधेय गौरव कृष्ण शास्त्री जी महाराज
दिनांक : 25 दिसम्बर 2011 से 31 दिसम्बर 2011
समय : दोपहर २ बजे से सायं ६ बजे तक
कथा स्थल : " श्री मधुबन वाटिका ", बिरला स्कूल ग्राउंड, कमला नगर, दिल्ली
(इस कथा का प्रसारण केवल अध्यात्म चैनल पर देखा जा सकता है)
दिनाक- 26 से 1 जनवरी तक
समय- 3 से गुरु इच्छा तक
समय- 3 से गुरु इच्छा तक
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ राधे राधे राधे राधे राधे ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
"" विशेष जानकारी ""
पिछले कुछ दिनों में हमें आप सब से बहुत सारा प्यार मिला है. अनेक भक्तों ने अपने भाव हम तक पहुचाएं और उनका सहयोग सराहनीय है. आप सब भक्तों के विश्वास और आस्था को देखते हुए यह बात बतानी हमारे लिए अति-आवश्यक हो गयी थी. हम यह बताना चाहते हैं कि यह ब्लॉग हम भक्तों के मिलने का एक स्थान है. इस ब्लॉग के जरिये हम अनेक भक्तों के निकट आये है और भक्तों की भावनाओ से भी हम परिचित हुए. जैसा कि पहले भी कई बार बताया जा चुका है, आज फ़िर से हम यह बताना चाहते हैं कि इस ब्लॉग से पूज्य बड़े गुरुदेव या पूज्य छोटे गुरुदेव या उनके किसी भी कार्यकारी सदस्य का व्यक्तिगत रूप से कोई सम्बन्ध नहीं है. वैसे तो यह ब्लॉग गुरूजी के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं है परन्तु यहाँ पर डाले गए लेख गुरु जी के भागवत से मिला ज्ञान और भक्तों के अपने विचार हैं. उनमे गुरूजी का साक्षात् रूप से कोई योगदान नहीं है. यह ब्लॉग गुरुदेव द्वारा नहीं अपितु गुरुदेव की कृपा से चल रहा है. हमने यह कोशिश की है कि समय समय पर आपको यह जानकारी देते रहे जिससे कोई भी भक्त यह उम्मीद न रखे कि वह सीधे गुरूजी के संपर्क में है. हम आपकी भावनाओ कि बहुत इज्ज़त करते हैं, इसलिए हम प्रयासरत हैं कि किसी भी प्रकार से आपकी भावनाओ को ठेस न पहुचे परन्तु फ़िर भी जाने-अनजाने में यदि हमारे किसी कर्म से ऐसा हुआ है तो उसके लिए हम सब हाथ जोड़ के आपसे क्षमा याचना करते हैं. जैसा कि गुरूजी ने स्वयं शरद पूर्णिमा पे कहा था कि उनका खाता तो सिर्फ बांके बिहारी जी के चरणों में है, हम सब उनके श्री चरणों में यह विनती करते हैं कि वो हमें इस काबिल बनाये कि हम भी राधा राणी के चरणों में अपने जीवन का खाता खोल सके.
प्रसारण जानकारी
पूज्य बड़े गुरुदेव श्रधेय आचार्य गोस्वामी श्री मृदुल कृष्ण शास्त्री जी महाराज की कथा का भोपाल, मध्य प्रदेश से विशेष प्रसारण आप देख सकते हैं दोपहर ३ बजे से केवल अध्यात्म चैनल पर.
~*~*~*~*~*~*~ राधे राधे राधे ~*~*~*~*~*~*~